अंग इंडिया संवाददाता/
पूर्णिया जिले के लिए यह अत्यंत गर्व और गौरव का क्षण है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्णिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर Best District Election Award से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह के दौरान जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) को महामहिम राष्ट्रपति भारत श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
यह राष्ट्रीय सम्मान निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में पूर्णिया जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा किए गए उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सतत क्षमतावर्धन प्रयासों की देशव्यापी मान्यता है। जिले में निर्वाचन कर्मियों, पदाधिकारियों और संबंधित हितधारकों के लिए निरंतर, गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से उन्नत चुनाव प्रबंधन सुनिश्चित किया गया, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई।
पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारियों, कर्मियों, सहयोगी संस्थाओं एवं समस्त जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन, टीमवर्क, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और सभी के सहयोग का परिणाम है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी पूर्णिया जिला निर्वाचन व्यवस्था को और अधिक सशक्त, समावेशी और प्रभावी बनाने की दिशा में इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।
यह उपलब्धि न केवल पूर्णिया जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए गौरव का विषय है और जिले की कार्यसंस्कृति, प्रशासनिक दक्षता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करती है।



