सीमांत क्षेत्र पूर्णिया के विकास को लेकर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, बजट में विशेष प्रावधान की मांग

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया।
पूर्णिया प्रमंडल को सीमांत क्षेत्र के रूप में विशेष विकास दिलाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए विधायक विजय खेमका ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर आगामी बिहार बजट में पूर्णिया प्रमंडल के लिए विशेष योजनाओं की स्वीकृति की मांग की है। पत्र में उन्होंने पूर्णिया की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए इसे राज्य के सबसे महत्वपूर्ण सीमांत क्षेत्रों में से एक बताया है।

विधायक श्री खेमका ने पत्र में कहा है कि पूर्णिया प्रमंडल नेपाल, पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड की सीमाओं से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सीमांत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इस वित्तीय वर्ष के बजट में योजनाबद्ध तरीके से विशेष प्रावधान किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

पत्र में उन्होंने प्रमंडलीय सचिवालय (मिनी सचिवालय) की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों का विकेंद्रीकरण होगा और सीमांत क्षेत्र की आम जनता को पटना आने-जाने से राहत मिलेगी। साथ ही सीमांत क्षेत्रों के लिए विशेष प्रशासनिक निगरानी तंत्र और आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का सुझाव भी दिया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में पूर्णिया को एक मजबूत केंद्र के रूप में विकसित करने पर बल देते हुए विधायक ने राज्य विश्वविद्यालय, सीमांत प्रखंडों में मॉडल +2 विद्यालय, अनुसूचित जाति–जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रावास, तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु राज्य प्रायोजित कोचिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा है। इसके अतिरिक्त राज्य खेल विश्वविद्यालय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान करने का सुझाव भी दिया गया है।

रोजगार सृजन को लेकर विधायक ने सीमांत औद्योगिक क्लस्टर, जूट, मक्का, मखाना, केला एवं मछली आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, MSME एवं स्टार्टअप के लिए विशेष अनुदान तथा महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए उद्योग पार्क और एग्री एक्सक्लूसिव सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव रखा है।

स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में पत्र में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के पूर्ण संचालन एवं विस्तार, सीमांत प्रखंडों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की मांग की गई है। इसके साथ ही पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, शहर में फ्लाईओवर निर्माण तथा स्टॉर्म ड्रेनेज प्लान के लिए भी आगामी बजट में प्रावधान करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया है।

विधायक विजय खेमका ने कहा कि यदि बिहार बजट में पूर्णिया प्रमंडल को सीमांत क्षेत्र विशेष विकास योजना के तहत अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है, तो यह क्षेत्र कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और उद्योग के एक मजबूत केंद्र के रूप में विकसित हो सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा इन सुझावों को बजट में शामिल किए जाने से सीमांत क्षेत्र पूर्णिया के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon