पूर्णिया कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव का दावा — सीमांचल में सत्ता परिवर्तन तय, महागठबंधन को मिलेंगी 19 सीटें

PURNIA NEWS : पूर्णिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि कोसी और सीमांचल की जनता इस बार निर्णायक बदलाव के मूड में है। उनके मुताबिक, चुनावी माहौल अब “आईने की तरह साफ” है — मतदाताओं का रुझान महागठबंधन के पक्ष में मजबूती से झुक चुका है और क्षेत्र की 24 में से कम से कम 19 सीटें महागठबंधन के खाते में जाएंगी। पूर्णिया के गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां पूरे परिसर में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। यादव ने कहा कि “इस बार सीमांचल की जनता जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को वोट दे रही है।

” बैठक में कांग्रेस नेताओं ने रणनीति को अंतिम रूप देते हुए बताया कि कल तक चुनावी व्यवस्थाओं का जिम्मा आश नारायण चौधरी, दिनकर स्नेही, रंजन सिंह, नईम आज़ाद, रीभा देवी और महिला जिला अध्यक्ष मुन्नी मरांडी समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ता पूरी मजबूती से मैदान में डटे हैं, और सीमांचल से इस बार सत्ता परिवर्तन का बिगुल बज चुका है — “जनता ने फैसला कर लिया है, अब बारी है नतीजों की।”

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर