PURNEA NEWS: पूर्णिया मुख्तार खाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह, पांच अधिवक्ताएं सम्मानित
PURNEA NEWS ; पूर्णिया मुख्तार खाना के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने की, जबकि मंच संचालन अधिवक्ता गौतम वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्णिया की पांच महिला अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित अधिवक्ताओं में किशोरी बबीता चौधरी, नीलोफर, सुदापा दास, संगीता सिंह और वेदवती यादव शामिल थीं।
अधिवक्ता गौतम वर्मा ने कहा कि “बेटियां अब नई ऊंचाइयों को छू रही हैं, माता-पिता को उन पर गर्व हो रहा है।” वहीं, नीलोफर ने कहा, “बेटियां अब चांद तक पहुंच रही हैं, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान बेटियों को शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।” कार्यक्रम में अंजली श्रीवास्तव, सुष्मिता, रजनी शाह, संजीव कुमार सिन्हा, मनोज झा, सुशील चंद्र झा, राजेश झा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।