PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में यहां के सभी सीआरसी में शिक्षकों द्वारा टीएलएम के माध्यम से निपुण मेला टू का सफल आयोजन किया गया । इसी के तहत भिखना सीआरसी में भी निपुण मेला का आयोजन किया गया । इसमें इस सीआरसी के अधीन बांकी, पकडिया, झौआरी मुसहरी, झौआरी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया । इन सभी शिक्षको ने इस निपुण मेला में टीएलएम के माध्यम से अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया । इसकी अगुआई सीआरसी संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधेंद्र कुमार कर रहे थे । इस मेला में सभी षिक्षकों ने भाग लिया । इसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भिखना विद्यालय के शिक्षक निभाष कुमार ने किया । उन्होंने वत्र्तमान में पानी बचाने के अभियान को अपने प्रदर्शन के माध्यम से बल दिया है । उन्होंने वर्षा के पानी को कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में संरक्षित करें, इसको लेकर अपनी कला को पदर्षित किया । उन्होंने एक छतदार मकान का निर्माण पेपर से किया तथा उस छत पर पानी को संचय किया तथा उस पानी को एक पाइप से अपनी बागवानी, खेती में समय-समय पर उपयोग किया । यह तरकीब षिक्षकों को काफी भाया तथा शिक्षक निभाष कुमार की इस प्रदर्शनी को जी भरकर सराहा । यद्यपि जल, जीवन, हरियाली को लेकर कलाकृति के माध्यम से अन्य शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुति पेश की । इसके अलावा टीएलएम के द्वारा अनेक कला का प्रदर्शन किया गया । इसमें मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधेंद्र कुमार , निभाष कुमार, बमबम कुमार गोस्वामी, अनिता कुमारी, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार पासवान, पुष्पम कुमारी एवं अमित रंजन, प्लटू विद्यालय, भिखना, मो नियामत नदाफ, प्राथमिक विद्यालय, झौआरी मुसहरी, नीतेश कुमार, एवं अमरेंद्र कुमार अमर, मध्यविद्यालय, बांकी, मो सनीफ, सिकंदर मंडल प्राथमिक विद्यालय, पकडिया, राजेश कुमार भारती, प्राथमिक विद्यालय, झौआरी शामिल हुए तथा अपनी-अपनी कला पेश की, जिसे सराहा गया ।
प्रखंड में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में यहां के सभी सीआरसी में शिक्षकों द्वारा टीएलएम के माध्यम से निपुण मेला टू का सफल आयोजन किया गया । इसी के तहत भिखना सीआरसी में भी निपुण मेला का आयोजन किया गया । इसमें इस सीआरसी के अधीन बांकी, पकडिया, झौआरी मुसहरी, झौआरी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया । इन सभी शिक्षको ने इस निपुण मेला में टीएलएम के माध्यम से अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया । इसकी अगुआई सीआरसी संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधेंद्र कुमार कर रहे थे । इस मेला में सभी षिक्षकों ने भाग लिया । इसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भिखना विद्यालय के शिक्षक निभाष कुमार ने किया । उन्होंने वत्र्तमान में पानी बचाने के अभियान को अपने प्रदर्शन के माध्यम से बल दिया है । उन्होंने वर्षा के पानी को कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में संरक्षित करें, इसको लेकर अपनी कला को पदर्षित किया । उन्होंने एक छतदार मकान का निर्माण पेपर से किया तथा उस छत पर पानी को संचय किया तथा उस पानी को एक पाइप से अपनी बागवानी, खेती में समय-समय पर उपयोग किया । यह तरकीब शिक्षकों को काफी भाया तथा शिक्षक निभाष कुमार की इस प्रदर्शनी को जी भरकर सराहा । यद्यपि जल, जीवन, हरियाली को लेकर कलाकृति के माध्यम से अन्य शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुति पेश की । इसके अलावा टीएलएम के द्वारा अनेक कला का प्रदर्शन किया गया । इसमें मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधेंद्र कुमार , निभाष कुमार, बमबम कुमार गोस्वामी, अनिता कुमारी, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार पासवान, पुष्पम कुमारी एवं अमित रंजन, प्लटू विद्यालय, भिखना, मो नियामत नदाफ, प्राथमिक विद्यालय, झौआरी मुसहरी, नीतेश कुमार, एवं अमरेंद्र कुमार अमर, मध्यविद्यालय, बांकी, मो सनीफ, सिकंदर मंडल प्राथमिक विद्यालय, पकडिया, राजेश कुमार भारती, प्राथमिक विद्यालय, झौआरी शामिल हुए तथा अपनी-अपनी कला पेश की, जिसे सराहा गया ।