पूर्णिया

PURNIA NEWS : बैरिया गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में गहरी शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक धर्मवीर कुमार (24) का शव जब गांव पहुंचा, तो हर ओर चींख-पुकार मच गई और स्वजन के दुख से पूरा गांव मर्माहित हो गया। घटना बुधवार रात की है, जब धर्मवीर कुमार अपने दोस्त लालो मंडल के साथ कटिहार जिले के खैरा गांव से भोज खाकर बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह एसएच 65 स्थित चांदपुर गांव के पास नहर के पास पहुंचा, अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और दोनों बाइक से गिर पड़े। बाइक की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल दोनों युवकों को समेली अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि लालो मंडल को गंभीर हालत में रेफर कर दिया।

गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर जब धर्मवीर का शव गांव पहुंचा, तो परिवार के लोग उसकी मौत को लेकर चित्कार करने लगे। उसकी दादी शकुंतला देवी, मां श्रीलता देवी, पिता प्रदीप मंडल और भाई बुरी तरह से टूट पड़े। दादी शकुंतला देवी अपने पोते के शव से लिपटकर बार-बार यही कह रही थीं कि “भगवान उसे क्यों जिंदा रखे हुए हैं, जब वह अपने सामने अपने पोते का शव देख रही हैं।” मृतक के पिता और मां भी भगवान से यही सवाल कर रहे थे कि उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा था कि उन्हें इतनी बड़ी सजा दी गई। धर्मवीर, जो पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था, अपने परिवार का दूसरा बेटा था। उसके इस असमय निधन ने न केवल उसके परिवार को तोड़कर रख दिया, बल्कि पूरा गांव शोकाकुल हो गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *