PURNIA NEWS,आनंद यादुका : जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी में शुमार भवानीपुर मुख्य बाजार में बुधवार की सुबह दस बजे कैनरा बैंक का उद्घाटन किया गया । भवानीपुर एसएच 65 के किनारे अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स में बने कैनरा बैंक के नये शाखा का विधिवत उद्घाटन कैनरा बैंक के जीएम अजय कुमार,सहायक महाप्रबंधक सुजीत कुमार, मंडल प्रबंधक सूचित रजक ,मंडल प्रबंधक सन्तोष कुमार के द्वारा समुहिक रूप से फीता काटकर किया गया । इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जीएम अजय कुमार ने कहा कि इस शाखा से लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि जनहित में चलाए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना हमलोगों का प्रथम कर्तव्य होगा । उद्घाटन के दिन कैनरा बैंक के नये शाखा में एक हजार से ज्यादा नये ग्राहकों का खाता खोला गया । उद्घाटन मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक अनुनय कुमार, बैंक कर्मी ओंकार कुमार, मिथलेश कुमार , अर्णव कुमार मंडल, राजन कुमार के अलावे भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी रजनी जायसवाल, देवल साह, सुबोध कुमार साह, मनानंद हर्ष, सेवा निवृत्त कॉलेज प्रधान प्रो० उपेंद्र कुमार सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे ।