PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर थाना में कुसहा निवासी रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल के आवेदन पर पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल समेत चार अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 162/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रामबल्लभ मंडल ने आरोप लगाया है कि उसे रास्ते से जबरन उठाकर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया।
वहीं, पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल, जो कि राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति हैं, ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा विरोधियों द्वारा उन्हें फंसाने की साजिश है और उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है, और जल्द ही घटना का पूर्ण खुलासा कर लिया जाएगा।