PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : केंद्र सरकार बिना डाटा वाले प्लान की भी सुविधा दूरसंचार कंपनियों से करवाए, ताकि गरीब एवं मध्यमवर्गीय सीमधारकों को राहत मिल सके । उक्त बातंे विधायक शंकर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कही । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब लगभग सभी दूरसंचार कंपनियां अपने रिचार्य इतने मंहगे कर दिये हैं कि गरीब ही नहीं, बल्कि मध्यमवर्गीय सीमधारक भी कराहने लगे हैं । सबसे बडी बात कि जो गरीब बडा मोबाइल खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें भी डाटा वाला प्लान खरीदना पड रहा है ।
इससे गरीब कराहने लगे हैं । अब बिना डाटा का प्लान मिल ही नहीं रहा है । जबकि बिना डाटा वाला प्लान भी दूर संचार कंपनियों को देना चाहिए, ताकि हर आदमी की पहुंच हो सके । अब दो सीम रखनेवाले धारक मंहगा प्लान होने के कारण अब एक सीम पर आने लगे हंै । बीएसएनएल कंपनी के टाॅवर की समस्या के कारण उसकी सीम लेने से लोग कतराते हैं । जबकि अन्य कंपनियां इसी का सीधा फायदा उठा रही हैं । अगर बीएसएनएल का टावर प्राॅब्लम खत्म हो जाए, तो लोग इसी कंपनी का सीम खरीदेंगे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे पूर्णिया आने पर गरीबों के लिए वे इतना घोषणा जरूर कर दें, ताकि गरीबों को कुछ राहत मिल सके ।