PURNIA NEWS : बिना डाटा का भी रिचार्य सुविधा कराए केंद्र सरकार, मंहगें रिचार्य कराने में गरीबों के हलक सूखने लगे हैं- शंकर सिंह

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : केंद्र सरकार बिना डाटा वाले प्लान की भी सुविधा दूरसंचार कंपनियों से करवाए, ताकि गरीब एवं मध्यमवर्गीय सीमधारकों को राहत मिल सके । उक्त बातंे विधायक शंकर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कही । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब लगभग सभी दूरसंचार कंपनियां अपने रिचार्य इतने मंहगे कर दिये हैं कि गरीब ही नहीं, बल्कि मध्यमवर्गीय सीमधारक भी कराहने लगे हैं । सबसे बडी बात कि जो गरीब बडा मोबाइल खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें भी डाटा वाला प्लान खरीदना पड रहा है ।

इससे गरीब कराहने लगे हैं । अब बिना डाटा का प्लान मिल ही नहीं रहा है । जबकि बिना डाटा वाला प्लान भी दूर संचार कंपनियों को देना चाहिए, ताकि हर आदमी की पहुंच हो सके । अब दो सीम रखनेवाले धारक मंहगा प्लान होने के कारण अब एक सीम पर आने लगे हंै । बीएसएनएल कंपनी के टाॅवर की समस्या के कारण उसकी सीम लेने से लोग कतराते हैं । जबकि अन्य कंपनियां इसी का सीधा फायदा उठा रही हैं । अगर बीएसएनएल का टावर प्राॅब्लम खत्म हो जाए, तो लोग इसी कंपनी का सीम खरीदेंगे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे पूर्णिया आने पर गरीबों के लिए वे इतना घोषणा जरूर कर दें, ताकि गरीबों को कुछ राहत मिल सके ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर