PURNIA NEWS : उपर से हरी झंडी मितले ही कभी भी शुरू हो सकता है बाढ पीडितों के लिए सामुदायिक किचेन

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : उपर से हरी झंडी मितले ही बाढ प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक किचेन कभी भी शुरू हो सकता है, प्रशासन इसके लिए कमर कस लिया है तथा क्षेत्र का आकलन कर बहुत जल्द उपर आदेश के लिए भेजा जाएगा । उक्त बातें एसडीओ अनुपम ने बाढ राहत को लेकर पूछे गए सवालों के बारे में बताते हुए कही । यह बता दें कि प्रखंड में लगभग 12 पंचायतों की लगभग पचास हजार की आवादी बाढ से पिछले एक पखवारा से प्रभावित हो गई है । उनके सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ खडी हुई हैं । कई विद्यालयों में पानी घुस जाने से विद्यालय में पढाई ढप्प हो गई है, यातायात बाधित हो गये हैं । एसडीओ अनुपम ने बताया कि जहां-जहां घरों में पानी चला गया है, वहां के पीडितों के लिए बहुत जल्द सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की जा रही है ।

इसके लिए सभी संभावित किचेन चलाये जानेवाली जगहों को साफ-सूथरा करवाया जा रहा है । जैसे ही उपर से आदेश आएगा, वैसे ही सामुदायिक किचेन शुरू करवा दिया जाएगा । क्षेत्र में बाढ पीडितों को स्वच्छ पीने के पानी कंटेनरों में उपलब्ध कराया जा रहा है । ठीक इसी तरह जगह-जगह अस्थायी सिमेंटेड एवं चलंत शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है, ताकि खासकर महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो । ठीक इसी तरह शनिवार से ही यहां के मवेशियों को बरसात जनित रोगों से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है । क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए लगातार तार-पोल भी लगाए जा रहे हैं । जबकि बाढ पीडितों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए भी सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य रक्षा शिविर चलाया जा रहा है, जिसमें पीडित अपना-अपना इलाज करवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाढ पीडितों की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है, प्रशासन इसके लिए हर आवश्यक कदम उठा रहा है ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर