PURNIA NEWS : आशीर्वाद स्नेह के बदौलत जनता जनार्दन के सामाजिक और आर्थिक उन्नति लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हूँ – लेशी सिंह
PURNIA NEWS : बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत बजरंगबली स्थान से महादलित टोला तक जाने वाले पथ का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने चिकनी डुमरिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में जिला पार्षद पुष्कर कुमार की अध्यक्षता में एकीकृत रूप से कई सड़कों एवं अन्य विकासमुखी योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इस चिरप्रतीक्षित सड़क का शिलान्यास कर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा की जनता के आशीर्वाद से ही वे क्षेत्र के लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक उन्नति लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं और कोई भी संभव कार्य उनके संज्ञान में आने पर उसके निष्पादन हेतु तुरंत पहल करती हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बिहारवासियों की चिंता करते हैं और बिहार को विकास के मामले में दुनिया के मानचित्र पर आगे लाने का काम किया है। “चाहे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, चारों ओर धरातल पर विकास ही विकास दिखाई दे रहा है,” उन्होंने कहा।
मंत्री सिंह ने आमजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे धमदाहा विधानसभा के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं और इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी संभव होगा, वह करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनके पास गरीबों की शक्ति है और आमजन और गरीबों की शक्ति के बदौलत ही वे धमदाहा का विकास करने में सफल हो पा रही हैं। “मैं अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल आमजन एवं गरीबों की भलाई के लिए करती हूँ। आमजन का आशीर्वाद ही मेरे लिए सर्वोपरि है,” उन्होंने कहा। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल, नवल किशोर यादव, मोहम्मद यूनुस उर्फ पूनम, अशोक कुमार चौधरी, गौतम चौधरी, राहुल झा, शंभू ठाकुर, नवीन महतो, जिला पार्षद पुष्कर मिश्रा, श्यामानंद झा, रतन शर्मा, आनंदी राम, सुमिला देवी सरपंच, पुरण झा, संतोष मंडल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।