PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर में बेखौफ चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिनदहाड़े नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण से चोरों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत मंडल और माधवनगर निवासी सुजीत कुमार की दो बाइकों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, रंजीत मंडल की बाइक में तेल खत्म हो जाने के कारण चोरों ने उसे भवानीपुर थाना से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में छोड़ दिया, लेकिन सुजीत कुमार की बाइक (नंबर बीआर 11 एके 8136) लेकर चोर फरार हो गए।
रंजीत मंडल की बाइक (नंबर बीआर 11 एएन 1440) सड़क किनारे मिली, जबकि सुजीत की बाइक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ितों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय के अंदर खड़ी बाइकों को निशाना बनाना चोरों की हिम्मत को साफ दिखाता है। इस बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि अब तक चोरी को लेकर कोई औपचारिक आवेदन थाना में नहीं मिला है, आवेदन आने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।