PURNIA NEWS : भवानीपुर में बेखौफ चोरों का आतंक, नगर पंचायत कार्यालय से दिनदहाड़े दो बाइक चोरी

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर में बेखौफ चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिनदहाड़े नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण से चोरों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत मंडल और माधवनगर निवासी सुजीत कुमार की दो बाइकों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, रंजीत मंडल की बाइक में तेल खत्म हो जाने के कारण चोरों ने उसे भवानीपुर थाना से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में छोड़ दिया, लेकिन सुजीत कुमार की बाइक (नंबर बीआर 11 एके 8136) लेकर चोर फरार हो गए।

रंजीत मंडल की बाइक (नंबर बीआर 11 एएन 1440) सड़क किनारे मिली, जबकि सुजीत की बाइक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ितों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय के अंदर खड़ी बाइकों को निशाना बनाना चोरों की हिम्मत को साफ दिखाता है। इस बाबत भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि अब तक चोरी को लेकर कोई औपचारिक आवेदन थाना में नहीं मिला है, आवेदन आने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर