PURNIA NEWS : बीते दिनांक 20.07.2025 को जानकीनगर थाना पुलिस द्वारा की गई रात्रि छापेमारी कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 1 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष के अनुसार, यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। जब्त हथियार और सामग्री से यह संकेत मिल रहा है कि ये लोग किसी आपराधिक गतिविधि की योजना में शामिल थे। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।