PURNEA NEWS/आनंद यादुका ; भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया थाना के बलिया गांव की एक महिला ने राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बलिया थाना में आवेदन दिया है । आवेदन दिए जाने के बाद बलिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । पीड़ित महिला रतनमाला सिंह ने बताया कि पिछले दिन बलिया गांव में एक शादी समारोह चल रहा था । इसी दौरान एक साजिश के तहत बलिया निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र करनी सेना का जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार सिंह एवं प्रमोद कुमार सिंह का पुत्र मिठ्ठू सिंह एक साजिश के तहत मेरे पुत्र गौरव कुमार सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा । रतनमाला सिंह ने बताया कि बेरहमी से मारपीट करने के दौरान मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह उनलोगों से मेरे बेटे की बचाने का काम किया गया । जिसके बाद रतनमाला सिंह ने करनी सेना के जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों के बिरुद्ध बलिया थाना में आवेदन दिया है ।
इस संबंध में पूछे जाने पर करनी सेना जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि गौरव कुमार शादी के दौरान जबरन महिलाओं के बीच जाकर छेड़खानी कर रहा था । जिसे वहां से हटाने के दौरान हल्की नोक झोंक हो गयी थी । मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है । वहीं मामले को लेकर बलिया थाना के अवर निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि आवेदन दिया गया है । उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।