PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : प्रखंड में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने से बाढ़ अपना रूप दिखाने लगी है तथा इससे यातायात प्रभावित होने लगी है तथा कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है तथा क्षेत्र की स्थिति गंभीर हो गई है । फसलें डूबने लगी हैं, मवेशियों के सामने चारा संकट उत्पन्न हो गया है तथा मवेशी पालक मवेशी लेकर पलायन करने लगे हैं। यह बता दें कि प्रखंड का लगभग 10 पंचायतें प्राय हर वर्ष आने वाली बाढ़ से प्रभावित होती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो जाता है। इस बार भी समय से पूर्व बाढ़ आ जाने से लोगों की परेशानी बड़ी है तथा यातायात प्रभावित हुआ है। इसमें भौवाप्रबल, कोयली सिमडा पूरब, कोयली सिमडा पश्चिम, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, कांप, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, गोडियरपट्टी श्रीमाता आदि पंचायतें बाढ़ से प्रभावित होने लगी हैं।
कोयली सिमडा पूरब पंचायत का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है । सिमडा गांव स्थित पुल के अप्रोच पथ का बाढ़ के पानी में डूब जाने से ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। मुखिया पवित्री देवी ने बताया कि बाढ़ का पानी तेजी से क्षेत्र में फैल रहा है, इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है तथा मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। ठीक इसी तरह भौवा प्रबल सहित अन्य पंचायत में भी पानी क्षेत्र में बढ़ जाने से यातायात प्रभावित हुआ है । सभी ने सरकार से राहत कार्य चलाने की मांग की है, इधर सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि बाढ़ के पानी के बढ़ने की खबर है, वह तत्काल इसकी जांच कर, वरीय पदाधिकारी को सूचना दी जाएगी।