PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन, कुलपति ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने की और उन्होंने स्वयं पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। कुलपति ने कहा कि हर वर्ष जुलाई में मनाया जाने वाला वन महोत्सव हमें प्रकृति के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है और सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके।
कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की, वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रामदयाल पासवान ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सीसीडीसी प्रो. सुधीर कुमार सुमन, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार पांडे, डॉ. मनीष कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, पदाधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।