पूर्णिया

PURNIA NEWS : खुसकीबाग ओवरब्रिज सर्विस रोड चौड़ीकरण योजना का हुआ शिलान्यास

PURNIA NEWS : पूर्णिया शहर के खुसकीबाग रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दोनों ओर सर्विस रोड के नाला सहित चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक विजय खेमका तथा पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। करीब 5.5 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली इस योजना की शुरुआत के अवसर पर चौहान टोला दुर्गा मंदिर के पास आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार की अधोसंरचना में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा बढ़ी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में गुलाबबाग से बीरपुर लोखड़ा, जनता चौक से रामबाग पिकसिटी समेत कई सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण पूर्णिया में प्रस्तावित है। मंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जनता अब तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति को नकार चुकी है।

विधायक विजय खेमका ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पूर्णिया अब विकास के पथ पर अग्रसर है और सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ जैसे 5 लाख का मुफ्त बीमा, घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली और वृद्धजन, दिव्यांग व विधवा पेंशन को बढ़ाकर ₹1100 किए जाने का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह, अविनाश सिंह, वार्ड पार्षद बहादुर यादव, भोला कुशवाहा, पूर्व पार्षद सरिता राय, विजय माझी, चंदन पासवान समेत अनेक एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री नितिन नवीन ने विधायक जनसंपर्क कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात भी की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *