PURNIA NEWS : दुर्गापुर में गैस सिलेंडर से लगी आग, चार परिवारों का घर जलकर राख — देर से पहुंची दमकल पर ग्रामीणों का हमला
PURNIA NEWS,आनंद यादुका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे गैस सिलेंडर से अचानक लगी आग ने देखते ही देखते चार परिवारों की झोपड़ीनुमा घरों को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि पीड़ितों का घर और घर में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। पीड़ितों में शालिग्राम मंडल की पत्नी सुनीता देवी, होरिल मंडल का पुत्र बबलू मंडल, चमरू मंडल का पुत्र चलितर मंडल एवं चरित्र मंडल का पुत्र दिलीप मंडल शामिल हैं। पीड़ितों के अनुसार खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग पकड़ ली और कुछ ही पलों में आग विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों परिवारों का सब कुछ जल चुका था।
दमकल पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने रुपौली एवं धमदाहा दमकल विभाग को जानकारी दी। दोनों जगहों से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझा दी थी। देर से पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों पर ईंट, पत्थर और लाठी से हमला कर दिया। हमले में रुपौली से आया दमकल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया — शीशे टूट गए, लाइट और मडगार्ड भी तोड़ दिए गए। अग्निशमन कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। दमकल चालक राजेश रंजन ने इस मामले को लेकर भवानीपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। धमदाहा अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी उमाशंकर तिवारी ने भी थाना पहुंचकर जांच की। भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दमकल कर्मियों पर हमले के आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।घटना मंगलवार, 22 जुलाई के रात्रि की है।