PURNEA NEWS/ अभय कुमार सिंह ; विभाग की लापरवाही से शिक्षकों का दिसंबर का वेतन भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है । उक्त बातें प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहीं ।
शिक्षा विभाग की लापरवाही से पूर्णिया जिले के शिक्षकों को दिसंबर 2024 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है ।साथ ही साथ शिक्षक नियमावली अनुसार प्रोन्नति भी अभी तक नहीं हो पाया है ।जिससे शिक्षकों में आक्रोश भर गया है । दिसंबर 2024 का अभी तक वेतन नहीं मिला है ।जबकि सरकार ढोल पीट रही है कि शिक्षकों को समय पर वेतन मिल रहा है। जो कि धरातल पर है ही नहीं। जिस शिक्षक नियमावली से शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है, फिर उसी नियमावली से शिक्षकों को प्रोन्नति अभी तक क्यों नहीं दिया गया है। जबकि शिक्षक नियमावली अनुसार 8 वर्ष के सेवा के उपरांत स्नातक प्रोन्नति एवं बेसिक ग्रेड शिक्षकों को 12 साल पर कालबद्ध प्रोन्नति देने की बात नियमावली में है। विभाग सीधा लापरवाही बरत रही है।अगर इन सभी बातों पर शिक्षा विभाग दो दिनों के अंदर वेतन भुगतान नहीं करेगा , तो संघ बाध्य होकर आंदोलन के लिए तैयार होंगे, इसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी।