PURNIA NEWS : उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक दिवा कान्त झा का भव्य स्वागत
PURNIA NEWS : उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा में आज एक गरिमामय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त प्रधानाध्यापक दिवा कान्त झा के योगदान अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुंदर स्वागत गीत से हुई, जिसने समस्त उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने श्री झा का अभिनंदन करते हुए उनके शैक्षणिक अनुभव, अनुशासनप्रिय कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री झा ने शिक्षा के सामाजिक सरोकार, नैतिक मूल्यों की स्थापना, तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली को विद्यालय की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का समग्र विकास तभी संभव है जब विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक और प्रशासन चारों मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे गंगसारा विद्यालय को जिले का एक आदर्श और उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान बनाएंगे।