PURNIA NEWS : भवानीपुर में दिल दहला देने वाली घटना – पति ने लोहे की रॉड से की पत्नी की हत्या
PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत में एक हृदय विदारक घटना में पति ने आपसी विवाद के बाद लोहे के सरिए से वार कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी 24 वर्षीय जन्नती उर्फ गुड्डी अपने पिता सैय्युव के साथ मायके आई थी। देर रात उसका पति तहमीद पिता बिरबल भी वहां पहुंच गया। सुबह सभी ने नाश्ता किया और फिर दिन के 10 बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
मृतका के भाई राजू के अनुसार, जब वह बहन को बचाने गया तो तहमीद ने उसका भी गला दबाने की कोशिश की। किसी तरह वह वहां से भाग निकला, लेकिन इसी बीच तहमीद ने लोहे के सरिए से जन्नती के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसके सिर से खून का फव्वारा निकलने लगा। हमले के बाद तहमीद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अमौर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि एसएफएल टीम द्वारा घटना स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है।