पूर्णिया

PURNIA NEWS : लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का आयोजन

PURNIA NEWS : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर स्पीक मैके और ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर ए.के. गुप्ता के सौजन्य से किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया में एक शानदार हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कोलकाता से पहुंचे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित ब्रजेश्वर मुखर्जी ने अपनी गायन कला से श्रोताओं का दिल छू लिया। पंडित ब्रजेश्वर मुखर्जी के साथ पटना से आए तबला वादक डॉ. श्याम मोहन और कोलकाता से आए हारमोनियम वादक अरित्र चक्रवर्ती ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में किलकारी के बच्चों ने पंडित ब्रजेश्वर मुखर्जी से संगीत और सुर साधना पर सवाल पूछे और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं। डॉ. ए.के. गुप्ता ने किलकारी की उपलब्धियों की सराहना की और सभी प्रशिक्षकों और कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान पंडित ब्रजेश्वर मुखर्जी ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और सतत साधना के माध्यम से संगीत सीखने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में स्पीक मैके के सदस्य स्वरूप कुमार दास, गौतम भौमिक और अन्य कला प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *