PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: कोशकीपुर गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से गृहणी झुलसी, चार परिवारों के घर जलकर खाक

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोशकीपुर गांव में एक सिलेंडर ब्लास्ट से एक ओर जहां गृहणी झुलस गई, वहीं चार परिवारों के घर जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। महिला का इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा चल रहा है।

घटना के बारे में मुखिया पवित्री देवी ने बताया कि सोनी देवी, जो सुबह खाना बना रही थी, अचानक रेगुलेटर में आग लगने से घबराई और शोर मचाते हुए अपने परिवार को लेकर घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे वह झुलस गई। अन्य परिवार के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इस घटना में चार परिवारों के घर जलकर खाक हो गए, जिनमें सुदामा सिंह, संतोष सिंह, विशाल कुमार सिंह, और रवीन सिंह शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के दुख पर दुख जताया।

PURNIA NEWS

मुखिया पवित्री देवी ने तुरंत राहत सामग्री का वितरण किया और सरकार से मुआवजे की मांग की है। सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है, और सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *