PURNIA NEWS : पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश, डीएम ने सभी कार्य अगस्त के पहले सप्ताह तक पूरा करने को कहा
PURNIA NEWS : पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल भवन एवं अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों, निर्माण एजेंसी के संवेदक और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ मौके पर विस्तार से बातचीत की और निर्माण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
डीएम ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और भवन प्रमंडल, पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि चहारदीवारी निर्माण में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा, एयरपोर्ट तक आने-जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत और निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य प्रमंडल के अधिकारियों को भी इसी माह के अंत तक सड़क कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से जुड़े सभी कार्यों को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में अचूक रूप से पूरा किया जाए, ताकि निर्धारित समय पर एयरपोर्ट संचालन की दिशा में ठोस प्रगति हो सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।