PURNIA NEWS : पूर्णिया रंगभूमि स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण के तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र राज्य स्तर पर वितरण के साथ-साथ मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी। जिला शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किए जा रहे स्टालों पर जाकर विधायक अध्यापकों से मिले तथा उन्हें सरकारी नौकरी पाने की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी की एनडीए सरकार में बिहार में नौकरी की बहार है।
उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी युवा महिला नौजवानों के बीच पचास लाख सरकारी एवं उद्योग सृजित नौकरी देने के लिए संकल्पित हैं। विधायक ने कहा कि आज गांधी मैदान पटना से मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने 51 हजार अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया है तथा जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्णिया जिला में 2160 नियुक्ति पत्र अध्यापकों को वितरित किए गए। विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर बिहार बनाने तथा सबका साथ, सबका विकास एवं न्याय के साथ सुशासन की सरकार के लिए संकल्पित है।