PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया में फणीश्वर नाथ रेणु की 105वीं जयंती पर साहित्यिक समागम, देशभर के दिग्गज होंगे शामिल

पूर्णिया: PURNIA NEWS साहित्य जगत के महान कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की 105वीं जयंती के अवसर पर पूर्णिया में एक विशेष साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस समागम में देशभर के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि और लेखक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा किया जा रहा है, जो पिछले दो दशकों से हर साल रेणु जी की जयंती मनाता आ रहा है। इस बार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित होगा, जहाँ रेणु जी की कृतियों पर विशेष बौद्धिक चर्चा होगी और उनकी लेखनी की मौजूदा समय में प्रासंगिकता पर विचार किया जाएगा।

समारोह की शुरुआत पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह द्वारा उद्घाटन से होगी। कार्यक्रम में बीएनएमयू मधेपुरा और पूर्णिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि इस वर्ष की जयंती समारोह में फणीश्वर नाथ रेणु की प्रसिद्ध कहानी ‘पंचलैट’ की नाट्य प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी विश्वजीत कुमार सिंह करेंगे।

समारोह के पहले सत्र में साहित्यकारों द्वारा रेणु जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही, “त्रिदल” नामक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा, जिसमें रेणु जी के जीवन और उनकी कथात्मक दृष्टि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक डॉ. रामनरेश भक्त और डॉ. लव कुमार द्वारा संपादित की गई है, जिसमें रेणु जी के प्रेरणास्त्रोत रहे कथाकार अनूपलाल मंडल और सतीनाथ भादुरी की कृतियों और उनकी कथा-चेतना पर भी विचार किया गया है।

समारोह के दूसरे सत्र में साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता, और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद कला भवन पूर्णिया के नाट्य विभाग द्वारा ‘पंचलैट’ का मंचन होगा, जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा जाएगा। इसके साथ ही होली गीतों की प्रस्तुति भी होगी, जो कार्यक्रम के समापन का हिस्सा बनेगी।

समारोह में सीमांचल क्षेत्र के अनेक प्रमुख कवि-लेखक, साहित्यकार, और समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे, जो इस सांस्कृतिक आयोजन को और भी गरिमामयी बनाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन में पूर्णिया नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा, सचिव अरुण कुमार विश्वास और कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्र के साहित्यप्रेमी और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह है, क्योंकि यह न केवल साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी एक अद्वितीय पहल है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *