पूर्णिया

PURNIA NEWS : विधानसभा में पूर्णिया की आवाज़ बने विधायक विजय खेमका, उठाए जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दे

PURNIA NEWS : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और ज़रूरतों को मजबूती से सदन में रखा। उन्होंने निवेदन, याचिका, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल और तारांकित प्रश्नों के माध्यम से हाई टेंशन तारों से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई और अंडरग्राउंड केबल लाइन बिछाने की मांग की।

साथ ही, खासमहल की जमीन पर वर्षों से बसे प्लीजधारी निवासियों के लीज नवीनीकरण की मांग को भी प्रमुखता से उठाया। खेमका ने रामबाग से डिग्री कॉलेज, भोगा मोड़ से गोवर्धन पोद्दार तक और आदिवासी टोला मंझो सोतारी तक पक्की सड़कों के निर्माण की ज़रूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में पूर्णिया का समग्र विकास हो रहा है और वह जनता के मुद्दों को सदन में लगातार उठाकर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *