PURNIA NEWS : तेलडीहा में मोबाइल झपटमार धराया, पुलिस ने बरामद की बाइक और मोबाइल

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह  : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव के पास ऑटो से टीकापटी जा रहे एक युवक से मोबाइल झपटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने कम समय में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित अमर कुमार ने बताया कि अचानक एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार युवक ने उसका मोटोरोला मोबाइल छीन लिया। हालांकि अमर ने साहस दिखाते हुए बाइक का नंबर नोट कर लिया और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर छानबीन शुरू की और पता लगाया कि अपराधी ने सिम कार्ड निकाल कर मोबाइल आझोकोपा गांव में फेंक दिया था। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने आझोकोपा निवासी सुनील कुमार जायसवाल के घर छापामारी की, जहां से आरोपी मनीश कुमार गिरफ्तार हुआ।

पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह नवगछिया जिले के नवादा गांव का निवासी है और अपने मौसा के यहां आया था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त बाइक दोनों जब्त कर लीं। उल्लेखनीय है कि एसएच–65 पर इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रही हैं, लेकिन ज्यादातर पीड़ित पुलिस की प्रक्रिया से बचने के लिए रिपोर्ट नहीं दर्ज कराते थे। इस बार पीड़ित की हिम्मत और पुलिस की तत्परता से आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर