PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव के पास ऑटो से टीकापटी जा रहे एक युवक से मोबाइल झपटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने कम समय में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित अमर कुमार ने बताया कि अचानक एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार युवक ने उसका मोटोरोला मोबाइल छीन लिया। हालांकि अमर ने साहस दिखाते हुए बाइक का नंबर नोट कर लिया और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर छानबीन शुरू की और पता लगाया कि अपराधी ने सिम कार्ड निकाल कर मोबाइल आझोकोपा गांव में फेंक दिया था। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने आझोकोपा निवासी सुनील कुमार जायसवाल के घर छापामारी की, जहां से आरोपी मनीश कुमार गिरफ्तार हुआ।
पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह नवगछिया जिले के नवादा गांव का निवासी है और अपने मौसा के यहां आया था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त बाइक दोनों जब्त कर लीं। उल्लेखनीय है कि एसएच–65 पर इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रही हैं, लेकिन ज्यादातर पीड़ित पुलिस की प्रक्रिया से बचने के लिए रिपोर्ट नहीं दर्ज कराते थे। इस बार पीड़ित की हिम्मत और पुलिस की तत्परता से आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा गया है।