PURNIA NEWS : पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री उड़ान सेवा 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है और इसे लेकर पूरे सीमांचल में जश्न और उत्साह का माहौल है। आज दिल्ली में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की और एयरपोर्ट संचालन से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने आश्वस्त किया कि निर्धारित तिथि से यहां से उड़ानें शुरू होंगी और इंडिगो एयरलाइंस की सीधी फ्लाइट दिल्ली व कोलकाता के लिए उपलब्ध होगी, जबकि स्टार एयर पहले ही अहमदाबाद से उड़ान शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। पप्पू यादव ने कहा कि यह कदम सीमांचल की किस्मत और तस्वीर बदलने वाला साबित होगा, क्योंकि अब लोग न सिर्फ रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच पाएंगे बल्कि स्थानीय व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी।
उन्होंने एयरपोर्ट के भविष्य के विस्तार पर भी चर्चा की और आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इसे आधुनिक स्वरूप देकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भी जोड़ा जाएगा। पप्पू यादव ने याद दिलाया कि इस एयरपोर्ट के संचालन के लिए वे दो दशकों से लगातार संघर्ष कर रहे थे—चाहे 2005 में सांसद रहते हुए या 2018 में मधेपुरा सांसद के तौर पर, उन्होंने बार-बार केंद्र सरकार के सामने इसकी मांग उठाई। अब जब 2024 में पूर्णिया की जनता ने उन्हें दोबारा संसद भेजा, तो उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकता बनाकर पूरा किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि जनता की जीत है और सीमांचल के सुनहरे भविष्य की शुरुआत है। घोषणा के बाद से पूरे इलाके में खुशी की लहर है, लोग इसे अपने जीवन की बड़ी सुविधा और क्षेत्रीय विकास का नया अध्याय मान रहे हैं।