PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय – प्रमाण पत्र और नामांकन की समस्याओं को लेकर छात्र नेता का हल्ला बोल, आंदोलन की चेतावनी

PURNIA NEWS : बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय परिसर में छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम से मिला और कई गंभीर शैक्षणिक समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। छात्र नेता ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-21 और 2020-23 के बीए, बीएससी और बीकॉम पास छात्रों का मूल प्रमाण पत्र अब तक कॉलेजों को नहीं भेजा गया है। इसी तरह सत्र 2022-25 पार्ट थ्री का अंक पत्र जारी नहीं हुआ, जबकि पीजी सत्र 2025-27 का नामांकन प्रक्रिया अधर में लटका है।

सौरभ कुमार ने आगे कहा कि बीएड और पीजी (2023-25) उत्तीर्ण छात्रों को अब तक प्रोविजनल सर्टिफिकेट नहीं मिला है। पीजी सत्र 2024-26 का सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है, वहीं एमबीए-एमसीए सत्र 2022-24 के विभिन्न सेमेस्टरों का रिजल्ट और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां भी स्पष्ट नहीं की गई हैं। छात्रों का आरोप है कि एमबीए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का टीआर और अंक पत्र कॉलेज तक नहीं पहुंचाया गया, जबकि एमसीए तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी लटका पड़ा है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर