Purnia News
पूर्णिया

Purnia News: मतदाता सूची पर तेजस्वी यादव के बयानों को लेकर सरिता राय ने किया विरोध, कहा– विपक्ष फैला रहा है भ्रम

पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया जिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति सदस्य सरिता राय ने विपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे बार-बार संविधान के खिलाफ बातें कर आम जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हैं, वहीं दूसरी ओर खुद ही निर्वाचन के बहिष्कार की बात कर संविधान की भावना का उल्लंघन कर रहे हैं।

सरिता राय ने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों को मतदाता सूची से जुड़े दस्तावेज जमा करने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है, लेकिन विपक्ष जानबूझकर इस विषय को राजनीतिक रंग देकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष को नाम विलोपित होने पर आपत्ति है, तो सभी जिलों में प्रशासन द्वारा दी गई सूचियों की जांच कर वास्तविक स्थिति सामने लानी चाहिए। सरकार SIR प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। सरिता राय ने विपक्ष से देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाने और स्वच्छ व निष्पक्ष मतदाता सूची निर्माण में सहयोग करने की अपील की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *