PURNEA NEWS ;पूर्णिया में विकास को नई गति: विधायक खेमका ने किया दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शिलान्यास
PURNEA NEWS ; पूर्णिया। नगर के दो प्रमुख स्थलों पर विधायक विजय खेमका द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। विधायक निधि से होने वाले इन निर्माण कार्यों में गुलाबबाग वार्ड 37 स्थित शिवमंदिर तालाब के निकट एवं हाउसिंग कॉलोनी वार्ड 14 के बजरंगबली शिवमंदिर परिसर में पक्की छतदार चबूतरा का निर्माण किया जाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष पवन सहनी के साथ गोपाल सिन्हा, विवेकानंद साह, बबलू यादव, मुनचुन सिंह, जयकिशन साह एवं मुन्ना ठाकुर सहित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय माझी और सत्यनारायण पासवान विशेष रूप से मौजूद रहे।
क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक खेमका ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का नया भवन शीघ्र ही बनने लगेगा। साथ ही आवास विभाग द्वारा हाउसिंग कॉलोनी में विभिन्न सुविधाओं के विकास की योजनाएं प्रक्रियाधीन हैं।