PURNIA NEWS : छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई उड़ान टीम, स्कूल-कॉलेज और पार्कों में किया गया गश्ती अभियान
PURNIA NEWS : पुलिस अधीक्षक महोदया स्वीटी सहरावत के निर्देश पर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्णिया जिले में संचालित उड़ान गश्ती दल द्वारा 24 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और पार्कों में सतत भ्रमण एवं निगरानी अभियान चलाया गया।
इस दौरान टीम ने शैक्षणिक परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी।