पूर्णिया में SBI–जीविका मेगा क्रेडिट कैंप आयोजित, 666 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ का ऋण

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया के प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलेरी में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की जीविका स्वयं सहायता समूहों को बड़े पैमाने पर ऋण सहायता प्रदान की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आर. नटराजन, महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर बिहार नेटवर्क, पटना मंडल तथा जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक मो. बहाउद्दीन, उप महाप्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक निताय कुमार झा एवं जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जीविका दीदियों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

मेगा क्रेडिट कैंप के दौरान पूर्णिया जिला के 666 जीविका स्वयं सहायता समूहों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कुल 10 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। वहीं, इस अंचल में शामिल 9 से अधिक जिलों की जीविका स्वयं सहायता समूहों को कुल 60 करोड़ रुपये का ऋण डेमो चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।

दीदियों को संबोधित करते हुए एसबीआई के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दीदियों को 10 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है, जिससे उन्होंने छोटे-छोटे रोजगार प्रारंभ किए हैं। उन्होंने कहा कि जो दीदियाँ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता चाहती हैं, वे आधार और पैन कार्ड के साथ भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर व्यक्तिगत ऋण ले सकती हैं। यह ऋण 1 लाख से 4 लाख रुपये तक की सीमा में “एसबीआई स्वयं सिद्धा योजना” के अंतर्गत उपलब्ध होगा।

जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक वास्तव में “सबको बढ़ाने का इरादा” रखने वाला बैंक है। उन्होंने अपील की कि जीविका दीदियों को व्यक्तिगत फाइनेंस की सुविधा और व्यापक रूप से उपलब्ध कराई जाए। इस पर महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर जीविका की 100 दीदियों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

कार्यक्रम में जिले भर से 400 से अधिक जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं। साथ ही जिला के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक (SBI क्रेडिट) समेत भारतीय स्टेट बैंक के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon