देश-विदेश

RAJSTHAN NEWS : थार में हरियाली, हर घर पौधा हमारा संकल्प – बोहरा

RAJSTHAN NEWS : थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से लगातार एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में शहर में हमीरपुरा क्षेत्र व राउप्रावि. सांसियों का तला गांव में अलग-अलग किस्म के 21 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। वहीं पौधारोपण बाद सम्बन्धित परिवारों व विद्यार्थियों को संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। संस्थान के सदस्य सवाई जैन भादरेश ने बताया कि संस्थान की ओर से बाड़मेर में डोर टू डोर पौधारोपण को लेकर निरन्तर पौधारोपण की कड़ी में शनिवार को हमीरपुरा क्षेत्र में सीए मोहनलाल बोहरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन के सानिध्य हमीरपुरा मोहल्ले एवं सांसियों का तला विद्यालय में पौधारोपण किया गया। जहां अलग-अलग किस्म नीम, पीपल, वड़, कनेर, बादाम आदि के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की गई। वहीं विद्यालय के बच्चों को घर-घर पौधारोपण को लेकर पौधे वितरित किये जो 20 जुलाई रविवार को पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश अमन के जन्मदिन पर रोपित किये जायेंगें। जिस कड़ी में उनके 41वें जन्मदिन पर 241 पौधे लगाये जायेंगें।

संस्थान अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि जन कल्याण संस्थान के माध्यम से हमारी टीम का यही लक्ष्य है कि थार नगरी, बाड़मेर में हर घर कम से कम एक पौधा अवश्य लगें और थार में हरियाली की बहार आये। वहीं संस्थान प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण को लेकर भी सजग है व कई गतिविधियां आयोजित कर रही है। अमन ने कहा कि जन-जन में पेड़-पौधों व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता बहुत जरूरी है। ऐसे में हम अधिकतम पौधारोपण कर बढ़ते थार के मरूस्थल के फैलाव को रोक सकते है। पौधारोपण कार्यक्रम में सीए मोहनलाल बोहरा, पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, राजेश जोशी, डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, संस्थान सदस्य सवाई जैन भादरेश, राजूसिंह सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *