देश-विदेश

RAJASTHAN NEWS ; शोभायात्रा के बाद धर्मसभा का होगा आयोजन, बड़ी संख्या में जुटेंगें गुरूभक्त

RAJASTHAN NEWS ; अचलगच्छाधिपति, प. पू. आ. भ. श्री कलाप्रभसूरीश्वरजी म. सा. के गच्छाधिपति बनने के बाद प्रथम बार 05 मार्च को थार नगरी, बाड़मेर पधारने पर स्वागत को लेकर बड़े स्तर पर भव्य तैयारियां की जा रही है। जिस कड़ी में 05 मार्च को प्रातः 9.00 बजे श्री पार्श्वनाथ जिनालय, महावीर चौक, कल्याणपुरा से स्वागत सौमेया-शोभायात्रा आयोजित होगी। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक व गुरूभक्त शामिल होंगें।

अचलगच्छ जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष दुर्गादास पड़ाईयां ने कहा कि दंताणी तीर्थाद्धारक, साहित्य दिवाकर, प. पू. अचलगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभसूरीश्वरजी मसा. के 05 मार्च को ससंघ बाड़मेर आगमन की खुशी में भव्य तैयारियां की जा रही है। 05 मार्च को प्रातः 9.00 बजे महावीर चौक कल्याणपुरा से भव्य व विशाल स्वागत सौमेया-शोभायात्रा आयोजित होगी । जो शहर के मुख्य मार्गां महावीर चौक, माणक अस्पताल, श्री शंकर गोली मार्ग, छोटी ढ़ाणी, प्रतापजी की प्रोल, दरियागंज, करमूजी की गली, महाबार रोड़, नाहटों की गली, विद्यापीठ, मोक्ष मार्ग, चिन्दड़ियों की जाळ, ढ़ाणी बाजार, पीपली चौक से होते हुए श्री गुणसागर सूरी साधना भवन पहुंचेगी । जहां पर धर्मसभा व गुरूभक्ति से कार्यक्रम आयोजित होंगें।

शोभायात्रा प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि गुरूदेवश्री के बाड़मेर आगमन पर आयोजित शोभायात्रा मार्ग पर स्वागत प्रोल, हॉर्डिंग्स, बैनर आदि लगाने के साथ-साथ भव्य व विशाल शोभायात्रा की तैयारियां की गई है। जिसको लेकर जैन समाज में काफी उत्साह व खुशी का माहौल है। जहां शोभायात्रा में जैन समाज के गणमान्य नागरिक, विभिन्न जैन मण्डलों, संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, माताएं-बहिनें शामिल होंगी। शोभायात्रा का समापन श्री गुणसागर सूरी साधना भवन में होगा जहां धर्मसभा का आयोजन होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *