सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संयुक्त कार्यकर्ता कन्वेंशन माकपा लोकल कमिटी कार्यालय सौर बाजार में माकपा लोकल मंत्री रमेश यादव की अध्यक्षता में बदलों सरकार बचाओं बिहार नारे के साथ आगामी 20 मार्च को राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते माकपा जिला मंत्री का रणधीर यादव ने कहा बिहार के एनडीए गठबंधन सरकार आम जनता के मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाकर जाती धर्म के नाम पर नफरत की बीज बो रहे हैं गरीब भुमीहिन को बास के लिए 10 डीसमिल जमीन देने के बजाय सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घरों को तोरा जा रहें हैं भुमि सुधार कानून को लागू करने के बजाय नीतीश मोदी के सरकार ठंडे बस्ते में डाल दिया है किसान को युरिया नहीं मिल रहें हैं बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हों रहे हैं प्रखंड अंचल थाना में बिना रिश्वत का काम करना मुनासिब नहीं समझते है ऐसे निकम्मी सरकार और प्रशासन के खिलाफ बड़ी आन्दोलन का संखनाद किया।
भाकपा जिला मंत्री का परमानंद ठाकुर ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं आएं दिन लुट हत्या बालात्कार जैसे घटना आम बात हो गया। सरकार खाने-पीने से लेकर मुर्दा के कफन पर टेक्स लगाकर आम जनता जीना मुश्किल कर दिया है बड़े बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रहे हैं सीटू नेता का नसीम उद्दीन ने कहा भाजपा जदयू सरकार मजदूर विरोधी काला कानून लाकर मजदूर के घाव पर नमक छिड़क रहें मजदूर चार लेवर कोर्ड वापस ले श्रम विभाग में अफसर साही पर तुरंत रोक लगें। बैठक में जिला सचिव मंडल सदस्य व्यास प्रसाद यादव कुलानन्द कुमार केशव कुमार विपत शर्मा बलराम यादव उमेश प्रसाद यादव पवन सादा जालों रजक बद्री राम कमलु सादा उपेन्द्र यादव मो कियाम बलराम महतो आदि मौजूद थे।
Leave a Reply