SAHARSA NEWS : डीएम ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, डीपीओ(आईसीडीएस),सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।उक्त अवसर पर संबोधित कर जिलाधिकारी ने कहा की दिनांक:08.04.25 से 22.04.25 तक आयोजित पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्वेश्य बच्चों/आम नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली हेतु जागरूक जागरूक करना है।उन्होंने कहा की मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। यदि हम अपने शरीर का ध्यान रखेंगे तो हमारा दिमाग भी कुशलता से कार्य करेगा।शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति संतुलित एवं विविधतापूर्ण आहार को अपने भोजन का हिस्सा बनाएं,मोटे अनाज (यथा:बाजरा, ज्वार,रागी) से बने व्यंजन को यथासंभव अपने दैनिक आहार में शामिल करे,स्थानीय/मौसमी फल सब्जियों का अधिकतम उपयोग करे।वसा एवं चीनी, नमक का यथासंभव कम से कम उपयोग करे जंक, बिस्किट,नमकीन,कुरकुरे, चिप्स,कोल्ड ड्रिंक, अधिक प्रसंस्कृत आदि के उपयोग से यथासंभव बचे साथ ही बच्चों को भोजन की सही आदतों के संबंध में जागरूक करना भी अभिभावक की जिम्मेवारी है।बच्चों को घर के बने ताजे एवं पोषक भोजन ग्रहण हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा के गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों/पर्यवेक्षिका/सेविका एवं सहायिका को दिया है।उन्होंने कहा की अभियान के सुचारु क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। बाल विकास परियोजना कार्यालयों को पोषक क्षेत्रों में अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी महोदय ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के भौतिक सत्यापन कार्य अविलंब पूर्ण करते हुए केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।डीपीओ(आईसीडीएस) द्वारा उक्त अवसर पर पोषण पखवाड़ा आयोजन उद्देश्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।उनके द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा आयोजन का मुख्य उद्वेश्य पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करना एवं उन्हें स्वस्थ/बच्चो को स्वस्थ,सुखमय जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है।कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर सिविल सर्जन,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा/बाल संरक्षण इकाई, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *