SAHARSA NEWS : शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय और अमानवीय – कुंदन

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की तीखी निंदा की और कहा कि एनडीए का असली नाम ‘नेशनल डंडा एलायंस’ होना चाहिए। क्योंकि इसका मुख्य काम रोजगार और शिक्षा की मांग कर रहे युवाओं पर लाठियाँ चलवाना और उन्हें पुलिस के डंडों से पिटवाना आदत बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना ज्यादा युवाओं पर दमन करेगी।

बिहार के युवा उतनी ही मजबूती से मुकाबला करेंगे और इस बार इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।पदों में वृद्धि की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर जिस क्रूरता से लाठीचार्ज किया गया।वह अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है बिहार में शायद ही कोई ऐसी प्रतियोगी परीक्षा होती हो, जिसमें लाठीचार्ज या गोलीकांड न हुआ हो।इससे यह दर्शाता है कि सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं बल्कि दमन चाहती है इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने इस घटना के दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर