SAHARSA NEWS,अजय कुमार : नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान प्रांगण में मंगलवार की शाम आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष संजय मोदी ने की। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर अभी से तैयारियां जोड़ शोर चल रही है। इधर पूजा को लेकर भव्य पंडाल लगाया जा रहा है एवं मंदिर की साफ-सफाई के साथ रंग रोगन किया जा रहा है।
मां दुर्गा की पूजा अर्चना पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ योग्य पुरोहित के सानिध्य में किया जाएगा। बैठक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मंदिर सहित पूरे मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर विशाल कुमार, लक्ष्मण कुमार, मनीष कुमार, सोनू केशरी, कुमोद सिंह, सोनू भगत,रोशन राज, आकाश भगत, रौशन केशरी, राहुल सोनी,मंटू कुमार, विवेक कुमार,आलोक गुप्ता, आलोक गुड्डू, सन्नी कुमार, पवन कुमार, भोलू सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।