SAHARSA NEW
सहरसा

SAHARSA NEWS: आरएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा तम्बाकू व निकोटीन से हानि विषय पर कार्यक्रम आयोजित

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS  राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा योजना के अधीन प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता और डॉ. इंद्रकांत झा के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित कर तम्बाकू के दुष्प्रभाव से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और छात्र-छात्राओं को इसे त्यागने की शपथ दिलाई गयी। प्रधानाचार्य डॉ. मिश्र कहा कि तंबाकू के सेवन के कई गंभीर नुकसान हैं। तंबाकू चबाने या खाने से मुंह, जीभ, मसूड़े, पेट, ग्रासनली और मूत्राशय का कैंसर हो सकता है। यह दिल का दौरा, स्ट्रोक और सीओपीडी जैसे रोगों का खतरा भी बढ़ाता है। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय कलंडर में आज के दिन को एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में मनाने और छात्र-छात्राओं में तंबाकू के निषेध हेतु जागरूकता फैलाने का कार्य वर्तमान युग की मांग है। रसायन विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार झा ने कहा कि तंबाकू खाने से पाचन संबंधी समस्याएं और आंखों की रोशनी जाने की समस्या बनी रहती है। गर्भावस्था माताओं में तो इसके सेवन से स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं बढ़ जाती हैं।

भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ अरूण कुमार झा कहा कि बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना बहुत ही जरूरी है। आज गांवों में बच्चों द्वारा तम्बाकू को ध्रुमपान के रूप में सेवन की आदत काफी गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। एनएसएस के नोडल पदाधिकारी डॉ. इन्द्रकांत झा ने कहा कि इस वर्ष, 2025 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम ” अपील को उजागर करना: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना ” के महत्व के विश्लेषण में कहा कि तंबाकू और निकोटीन उद्योगों द्वारा अपने असुरक्षित उत्पादों को आकर्षक बनाने के लिए कई नियोजित और भ्रामक तकनीकों के सहारे लिए जाते हैं जिसे उजागर करने और चुनौती देने की जरूरत महसूस की जाती है। खाशकर हमारे युवाओं एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं में तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है।

समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. अक्षय कुमार चौधरी ने कहा कि आज का दिन तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन व्यक्तियों, समुदायों और सरकारों को तंबाकू मुक्त दुनिया बनाने हेतु समुचित कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर डॉ. विष्णु देव चौधरी, डॉ. पी. सी. पाठक, डॉ. अरूण कुमार, सुशील कुमार झा, डॉ. सुदीप कुमार झा, डॉ बिलो राम, डॉ. पंकज यादव, डॉ. डेजी कुमारी, डॉ. रूपक कुमारी, डॉ. शोभा कांत झा, डॉ. निखिल झा, हिफाजत, सुशील कुमार झा, दयानंद झा, सुमित कुमार मिश्रा, सोहराब, हैदर इत्यादि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *