सहरसा

SAHARSA NEWS : काशी के महान कथावाचक ओमप्रकाश शास्त्री करेगें देवना गोपाल में श्रीराम कथावाचन

SAHARSA NEWS अजय कुमार, सहरसा : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई सेवा मिशन के तत्वावधान में देवना गोपाल स्थित बाबा वाणेश्वर नाथ परिसर में बाबा जी मंदिर व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 6 मार्च सें 10 मार्च तक श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम कथावाचन का आयोजन किया जा रहा है।प्रचार प्रसार प्रमुख रघुवंश झा ने बताया कि श्री श्री 108 परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ मूर्ति स्थापना सह श्री विष्णु महायज्ञ के सुअवसर पर महान कथा वाचक काशी निवासी पंडित ओम प्रकाश शास्त्री जी के द्वारा बाबा बाणेश्वर धाम , देवना, गोपाल में भागवत कथा वाचन किया जाएगा।

भागवत कथा वाचन 3 बजे दिन से संध्या 6 बजे तक होगा।इस अवसर पर आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ से पूर्व कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी सभी आवश्यकता तैयारियां पूरी कर ली गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *