SAHARSA NEWS : शशि सरोजिनी रंगमंच सेवा संस्थान के बैनर तले जिला स्कूल परिसर मे किया पौधरोपण
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कला, कलाकार, साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक संरक्षण व संवर्धन हेतु समर्पित शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा विगत की तरह स्थानीय राजकीय +2 विद्यालय जिला स्कूल के प्रांगण में रंगकर्मियों ने दर्जनों पौधा का रोपण किया। संस्थान सचिव वन्दन वर्मा ने कहा कि प्रकृति ही आत्मा है, परमात्मा है। प्रकृति समाहित कर ही आप स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकते है।
इसलिए आज के दिन प्रकृति को गुरु मान कर पर्यावरण संरक्षित हेतु पौधरोपण किया गया। पौधरोपण में नाट्य निर्देशक कुन्दन वर्मा, साकेत कुमार, शुभम कुमार, अग्रिमा राज, रितिका राज, सत्यम कुमार, मयंक कुमार, लक्ष्य वर्मा आदि शामिल थे।