Saif Ali Khan: सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, परिवार के साथ घर लौटे
- मुंबई: Saif Ali Khan बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को आखिरकार लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 16 जनवरी को चाकू से हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी सर्जरी सफल रही। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय उनका पूरा परिवार उनके साथ था, जिसमें पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान भी मौजूद थीं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
- वहीं, इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की और आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर के ले-आउट से वाकिफ था और उसके द्वारा किए गए हमले से यह साफ जाहिर हो रहा है कि उसने जानबूझकर सैफ को निशाना बनाया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Post Views: 38