सहरसा, अजय कुमार: महिला एवं बाल विकास सहरसा के टीम द्वारा कहरा सदर ब्लॉक में सखी वार्ता का आयोजन किया गया। सखी वार्ता के दौरान मिशन शक्ति अंतर्गत सभी योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें जिला मिशन समन्वयक ( DHEW) के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की वीडियो दिखाते हुए विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि सहरसा जिला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) को अधिक प्रभावी रूप से लागू करने हेतु 15 जुलाई 2025 से विशेष कैम्प अभियान की शुरुआत की गई है।
यह अभियान जिले के सभी प्रखण्डों/ब्लॉकों में चरणबद्ध ढंग से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है।वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ के द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर -181 की जानकारी दिया गया एवं लेखा सहायक के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098, साइबर फ़्रॉड, बाल -विवाह, दहेज़ प्रथा, लैंगिक भेदभाव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की विस्तृत जानकारी दी गई।