SAHARSA NEWS/अजय कुमार : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान के अंतर्गत जिले में घर-घर जाकर लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। 10 फरवरी से 24 फरवरी तक जिले के 26,15,650 लक्षित लाभुकों में से अब तक 17,50,296 लाभुकों को दवा खिलाई जा चुकी है।शिक्षा विभाग के शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उज्जवल कुमार के सहयोग से निर्धारित माइक्रो प्लान के तहत जिले के 1,418 स्कूलों में बूथ लगाकर दवा का सेवन कराया जा रहा है।
जिले में डोर-टू-डोर अभियान के दौरान जिन लोगों को दवा नहीं दी जा सकी, उनके लिए विशेष रूप से बूथ स्थापित किए गए हैं, ताकि कोई भी लाभुक इस अभियान से वंचित न रहे। इसके अलावा, मॉप-अप राउंड के माध्यम से भी छूटे हुए लोगों को अनिवार्य रूप से दवा खिलाने का प्रयास किया जा रहा है।डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत जिले में 67% लक्षित लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है, जिसमें 17 लाख से अधिक लोग शामिल हैं। जो लाभुक अभी तक दवा नहीं ले सके हैं, उन्हें बूथों के माध्यम से दवा दी जा रही है। इस दौरान प्राथमिक रूप से स्कूली बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया गया है ताकि उन्हें फाइलेरिया के प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। MDA अभियान के तहत समुदाय के विभिन्न स्तरों पर जागरूकता बढ़ाई जा रही है, जिसमें शिक्षा विभाग, नगर निगम,आईसीडीएस,स्वास्थ्य विभाग और पीरामल स्वास्थ्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए Ivermectin, Albendazole और DEC दवाएं दी जा रही हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी हैं।स्वास्थ्य विभाग और पिरामल स्वास्थ्य की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी लाभुक इस दवा सेवन अभियान से वंचित न रहे।दवा को लेकर लोगों के बीच फैली गलतफहमियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ASHA एवं अन्य फील्ड कार्यकर्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं।MDA अभियान का मुख्य उद्देश्य 2027 तक भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाना है, जिसमें सहरसा जिला भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।