सलखुआ बीडीओ को बीईओ को मिला प्रभार

सहरसा,अजय कुमार : प्रखंड विकास पदाधिकारी, सलखुआ बिरेन्द्र कुमार को सलखुआ प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाए जाने पर चिड़ैयां संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के सुदर्शन कुमार गौतम ने प्रखंड कार्यालय में शिक्षक, शिक्षिका एवं बीआरसी कर्मी के संग पाग, चादर, माला पहनाकर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया, शिक्षक नेता श्री गौतम ने शिक्षक- शिक्षिकाओं की स्थानीय समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया, संसाधनहीन विद्यालय में संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए आग्रह किया गया एवं चारदीवारी एवं जर्जर भवनों की अविलंब मरम्मत कराने की भी उनसे मांग किया गया,नये बीईओ  वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों की जो भी स्थानीय मांग है, वह अविलंब दूर करूंगा और विद्यालयों में जर्जर भवन, चारदीवारी, संसाधन हीन विद्यालय में संसाधनों की उपलब्धिता कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संकुल समन्वयक, शिक्षक- शिक्षिका एवं बीआरसी कर्मी सभी का बारी-बारी से अपना परिचय लिए, और उन्होंने कहा कि नियत समय पर सभी शिक्षक शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक विद्यालय आए और बच्चों के बीच सुचारू रूप से पठन-पाठन करें इसमें अगर कोई शिक्षक शिक्षिका किसी प्रकार का कोताही करते हैं तो उनके ऊपर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी, छात्र- छात्राओं के बीच मीनू के अनुसार मध्यान भोजन भी नियमित रूप से सभी विद्यालयों में चलनी चाहिए। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, सुदीन कुमार, राजेश रंजन, राजीव रंजन, दिलीप पासवान, संजय कुमार, अशोक सिंह, उदित कुमार यादव, सूर्य नारायण कुमार दिलीप कुमार, पवन भगत, सुमन कुमार अफरोज आलम नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon