अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
SDH धमदाहा में बुधवार को e-PMSMA (Extended Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सकीय जांच की गई तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (HRP) की पहचान की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, मातृ मृत्यु दर में कमी लाना तथा उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की समय रहते पहचान कर उचित उपचार सुनिश्चित करना है, ताकि मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।
जांच शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण एवं संतुलित खान-पान से संबंधित आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही जीवनशैली में सुधार एवं स्वस्थ आहार संबंधी व्यवहार अपनाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह अभियान सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।



