एलन मस्क के नाम पर साइबर ठगी, शिमला के व्यक्ति से 11.87 लाख रुपये की ठगी

एजेंसी/

सोशल मीडिया पर चमकदार ऑफर और नामी हस्तियों के नाम पर किए जा रहे दावों के पीछे कितना बड़ा ठगी का जाल छिपा हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां ठगों ने मशहूर अरबपति उद्योगपति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के नाम का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति से करीब 11.87 लाख रुपये ठग लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटा शिमला निवासी एक व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड’ एप्लिकेशन पर ऑनलाइन ब्राउजिंग कर रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क कर खुद को एलन मस्क बताते हुए बातचीत शुरू की। ठग ने दावा किया कि पीड़ित को उपहार स्वरूप एक नई टेस्ला कार, नकद राशि और लगभग 2.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना दिया जाएगा। इस आकर्षक ऑफर ने पीड़ित को भरोसे में ले लिया।

बातचीत आगे बढ़ने पर ठग ने खुद को टेस्ला की ‘डिलीवरी टीम’ से जुड़ा बताते हुए एक अन्य मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा। इसके बाद डिलीवरी चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और टैक्स के नाम पर पीड़ित से पैसे मांगे जाने लगे। शुरुआत में दो हजार रुपये, फिर पांच हजार रुपये और इसके बाद अलग-अलग किश्तों में रकम बढ़ती चली गई। हर बार यह भरोसा दिलाया गया कि अगला भुगतान होते ही पैकेज भेज दिया जाएगा।

इस तरह पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में कुल 11 लाख 87 हजार 644 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद न तो कोई टेस्ला कार मिली, न नकद राशि और न ही सोने से संबंधित कोई प्रमाण। उल्टा, ठग लगातार और पैसों की मांग करते रहे। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तब उसने पुलिस से संपर्क किया।

इस मामले में थाना छोटा शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2) और आईटी एक्ट की धारा 66सी व 66डी के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित साइबर ठगी का मामला प्रतीत होता है, जिसमें फर्जी पहचान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया गया। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी बड़े ऑफर, विदेशी उपहार या मशहूर हस्तियों के नाम से आने वाले संदेशों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को दें, ताकि समय रहते ऐसे जाल से बचा जा सके।

 

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon