SAHARSA NEWSसिटानाबाद ने सेमीफाइनल में मुंगेर को हराकर एन.आई.सी.सी चैलेंजर ट्रॉफी 2025 के फ़ाइनल में किया प्रवेश
SAHARSA NEWS ,अजय कुमार, सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा ; सिटानाबाद के राईका क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे एन.आई.सी.सी चैलेंजर ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच सिटानाबाद और मुंगेर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुंगेर के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया, और सिटानाबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
सिटानाबाद की शुरुआत बेहद मजबूत रही। ओपनर बल्लेबाज आफताब और शहजादा ने पावरप्ले में तेज शुरुआत करते हुए 74 रन बनाए। इसके बाद साकेत दरोगा ने मात्र 25 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेली, वहीं आखिरी ओवरों में आकिब जूनियर ने 8 गेंदों में 35 रन जोड़कर सिटानाबाद को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 267 रन तक पहुंचाया। मुंगेर टीम की ओर से रोमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवा बैठी। मुंगेर की पूरी टीम मात्र 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार सिटानाबाद ने 117 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
सिटानाबाद की ओर से गेंदबाजी में राजन कुमार ने 4 विकेट लिए, जबकि आकिब जूनियर और गोलू ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच के “मैन ऑफ़ द मैच” राजन कुमार को एक ट्रॉफी और 500 रुपये की नकद राशि श्रुति इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर धनिकचर भगत जी द्वारा दी गई।
मैच में एंपायर की भूमिका मास्टर मुदासिर और नीलू भटनागर ने निभाई, जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका अब्दुर रहीम और रब्बान आलम ने निभाई। मैच की स्कोरिंग अंकित और आकिब ने की।
इस शानदार मुकाबले में कमिटी के सदस्य यासिर अराफात, चांद जोहर, हसीन खान, इसरार, राशीद, फरहान, सुदर्शन, आफताब, शहजादा, लक्की शेख, एंटनी मार्शल, शादाब आदि उपस्थित रहे।